जिले में प्रदेशव्यापी खुरहा चपका टीकाकरण अभियान 07 नवंबर से 21 दिसंबर तक जिले के लगभग 4.06 लाख पशुओं में टीकाकरण का लक्ष्य।
जिले में राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के चरण 2 में जिले के सभी गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं में खुरहा चपका (एफएमडी रोग) के नियंत्रण हेतु टीकाकरण अभियान की शुरुवात 07 नवंबर से होने जा रही है। यह अभियान मिशन मोड में दिनांक 21 दिसंबर 2022 तक संचालित रहेगा। जिसमें जिले के लगभग चार लाख 06 हजार गौवंश एवं भैंसवंशीय पशओं को टीकाकरण किया जाना लक्षित है। इस अभियान के तहत जिले में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई हैं। टीकाद्रव्य जिले को प्राप्त हो गया। जिसका वितरण जिले के प्रत्येक संस्था को किया जा रहा है। विभाग द्वारा 45 दिवसीय कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें विभागीय अमलों के अलावा पशुधन मित्रों, पशु सखियों एवं शिक्षित बेरोजगारों को सम्मिलित कर टीकाकरण को घर घर तक सफल बनाने लक्ष्य रखा गया है। जिले में उपलब्ध पशुओं को एक विशेष टैग नंबर दिया गया है, जो कि 12 अंको का है। जिससे उनमें किये जाने वाले टीकाकरण की एंट्री आईएनएपीएच पोर्टल में किया जा सके। पशु पालन विभाग द्वारा सभी पशु पालकों से इस अभियान में शामिल होकर शत प्रतिशत टीकाकरण में सहयोग करने की अपील की है।