किसी और कि करनी का फल भुगत रहे सोसाइटी संचालक, नियमित चावल कटौती कर भेज दिया अतिरिक्त चावल। कैसे होगा वितरण ?

छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामदेव सिन्हा ने शुक्रवार को खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा से महानदी भवन नया मंत्रालय रायपुर में सौजन्य मुलाकात की।
चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न भंडारण के विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। जानकारी देते हुए कहा कि माह नवंबर के भंडारण में एकमुश्त खाद्यान्न की कटौती किए जाने के निर्णय पर सरकार को पुनर्विचार करने की बात कही है। यह अति आवश्यकता है आवंटन के विरुद्ध भंडारण में व्याप्त विसंगतियों की जानकारी देते हुए कहा कि माह नवंबर की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण दुकान योजना के आवंटन में दुकान संचालकों विक्रेताओं के पास बैलेंस दर्शाते हुए पिछले 6 साल का जमा खाद्यान्न एक मुफ्त में जिला नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा कटौती करवाया गया है। जबकि प्रत्येक माह शेष खाद्यान्नों की कटौती करके ही राशन दुकान विक्रेताओं को आवंटन किया जाता है। उक्त खाद्यान्न कटौती के संबंध में खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा जी से भी अपनी बात को रखा जिस पर श्री वर्मा ने असिस्टेंट डायरेक्टर से बात करने की बात कही जब असिस्टेंट डायरेक्टर से बात हमारा हुआ तो उन्होंने हमें अस्वस्थ किए कि किसी के राशन को कांटा नहीं जाएगा। सभी दुकानों में भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है भौतिक सत्यापन के अनुसार आप लोगों को राशन सामग्री प्रदान की जाएगी जिस पर किसी को हताहत होने की जरूरत नही है उन्होंने यह हमें आश्वासन दिए हैं। बिलासपुर सांसद अरुण साव से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र व्यवहार किया गया है खाद्यान्न कटौती के इस निर्णय से प्रदेश के सभी राशन संचालक हताहत हैं। विक्रेताओं में भारी असंतोष देखा जा रहा हैं।
महिला समूहो को इसकी जानकारी नही होने वो राशन सीधे ट्रक से बोरी गिनती करके दुकानों में लेते है जिससे राशन लाने वाले ट्रक ड्राइवर हर माह सभी दुकानो के चावल बंदरबाट कर देते थे , राशन दुकान संचालको को ट्रक ड्राइवर हर माह मोटी चपत लगते थे दुकान संचालको को इसकी भनक तक नही लगती थी
1) जब सतरेंगा के लिए राशन उठा कर जा रहे ट्रक में उसके ड्राइवर के द्वारा लगभग 13 क्विंटल चावल को पार कर दिया गया था इसकी जानकारी होने पर एसडीम कोरबा और खाद्य विभाग द्वारा ट्रक का पंचनामा बना कर अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया था ,
2). सीतामणी राशन दुकान में राशन कम देके जा रहा था ट्रक ड्राइवर दूसरे दुकान का हवाला देकर राशन लेके चला गया
महिला समुहो को इन सब की जानकारी नही होने का फायदा ट्रक ड्राइवर समय समय पर उठाते रहे है जिससे संचालको को परेशानी का सामना करना पड़ा है और कही न कही स्टॉक में कमी देखने को मिली है किसी और कि करनी की सजा इन समूहों को मिलना क्या जायज है?
खबर के माध्यम से जब महिला समूहों को इसकी जानकारी हुई तब अब उनके द्वारा वजन करा कर राशन लेने लगे जिसे राशन की मात्रा बराबर मिलने लगी।
अतिरिक्त चावल भेजने और नियमित चावल कटौती से जहा संचालक निराश है वही हितग्राही समस्या में फसे है संचालक द्वारा कैसे वितरण किया जाए ,10 तारीख तक कुछ फैसला आने की उम्मीद की वजह से आज 7तारीख होने के बाद भी चावल उत्सव का प्रारम्भ कई जगहों पर नही होने के आसार है अगर 10 को फैसला आता है और वितरण की बात की जाती है तो सभी दुकानों में स्टॉक पहुँचा पाना लगभग ना मुमकिन है
अगर स्टॉक पहुँच जाता है तो विरतण करने में सर्वर की समस्याओं से हितग्राहियो को सामना करना पड़ेगा जिससे कही न कही वितरण करने वालो को समस्याओं से दो चार होना पड़ेगा ।