कोरबा खबरटेक्नोलॉजी

स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टर बने भगवान बचाई 4 साल के मासूम की जान जाने क्या है पूरा मामला इस खास खबर में…….

WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
previous arrow
next arrow

कोरबा स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में 4 साल की बच्चे की जान डॉक्टर ने भगवान बन कर बचाई बच्चे ने खेल खेल में हाथ घड़ी के सेल को अपने हाथों से नाक में घुसा लिया सांस लेने में तकलीफ होने पर बच्चे के माता पिता उसे लेकर स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पहुँचे जहाँ ई.एन.टी सर्जन डॉ हरवंश ने बच्चे की जांच की और पाया कि जो बैटरी बच्चे लक्की ने खेल खेल में नाक के अंदर डाला था वो धीरे धीरे गलना शुरू हो गया था जो कुछ दिन और विलंब होने से ज्यादा गल कर शरीर के और अंग को नुकसान पहुँचा सकता था जिसे सही समय पर उपचार मिलने की वजह से आज बच्चे को नई जिंदगी मिली है डॉक्टर हरवंश सिंह ने एंडोस्कोपी ऑपरेशन की मदद से बैटरी को बाहर निकाला बैटरी के बाहर निकलने के बाद अभी बच्चे की हालत सामान्य है और खतरे से बाहर है

मेडिकल सुपरिटेंडेंट गोपाल कंवर ने बताया कि यह जटिल ऑपरेशन था लेकिन अभी बच्चे की हालत में सुधार है और जल्द स्वस्थ हो जाएगा, माता पिता को रखना होगा ध्यान की बच्चों के आस पास ऐसे छोटे छोटे समान न रखे और न ऐसे किसी समान से खेलने दे,

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button