अन्य खबर
सराफा व्यापारी के कार की हो रही जांच मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, देखे वीडियो…..
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250107-WA0017-1-780x470.jpg)
कोरबा, 5 जनवरी की देर रात हुए कोरबा के दिल दहला देने वाले हत्याकांड में अमृता ज्वैलर्स के संचालक गोपाल राय सोनी की कार लावारिस हालत में बालको लालाघाट के रिसदा में मिली है, जानकारों का मानना है की घर के समाने सोमवार से कार खड़ी थी जिसे किसी परिचित के यहां आया माना जा रहा था लेकिन मंगलवार को भी कार नही निकालने से लोगो को शक हुआ और पार्षद को सूचना दी गई, पार्षद ने तत्काल बालको पुलिस को सूचना दी, इसके बाद बालको पुलिस मौके पर पहुंची और कार की पहचान कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार की घेराबंदी कर दी,
पूरा मामला सुबह 11 बजे के आस पास की है लेकिन मौके पर फॉरेंसिक टीम और सीन ऑफ क्राइम के आला अधिकारी दोपहर 4 बजे के बाद मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की,