लखन भैया सहज सरल स्वभाव के धनी, आम जनता से मिला आशीर्वाद, जनता के साथ कार्यकर्ताओ का आभार :- विकास महतो
कोरबा जिले के विधानसभा क्रमांक 21 कोरबा में 15 साल इंतजार के बाद भाजपा काबिज हुई है। विधानसभा में जीत का श्रेय शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ प्रत्येक कार्यकर्ताओ को है। प्रत्येक कार्यकर्ताओ ने अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने केेे लिए कड़ी के लिए कड़ी मेहनत किए है। लखन भैया का व्यवहार सहज और सरल है। जिसे जनता जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिला है और प्रचंड मतों से जीत हुई है।
मीडिया से चर्चा के दौरान यह बातें कोरबा विधानसभा में भाजपा प्रबंधन की कमान संभाल रहे युवाओं के दिलों में राज करने वाले विकास महतो ने कही। दरअसल कोरबा विधानसभा से कांग्रेस में चौथी बार विधायक और प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल चुनाव मैदान में थे। उनके खिलाफ भाजपा ने पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन को प्रत्याशी घोषित किया था। शुरुआती दौर में भाजपा के प्रचार प्रसार धीमी थी, लेकिन प्रबंधन की कमान संभालते ही विकास महतो ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। वे पूरे उत्साह के साथ मतदान की प्रक्रिया पूरी होते तक अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करते रहे। आखिरकार 15 साल बाद भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन को प्रचंड मतों से जीत हासिल हुई।
विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद युवा तुर्क विकास महतो पत्रकारों से रूबरू हुए । उन्होंने भाजपा प्रत्याशी की जीत का श्रेय शीर्ष नेतृत्व के अलावा लखन देवांगन के सहज और सरल व्यवहार को दिया । उनका कहना है कि अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने हर लेबल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत छोंक दी । 24 घंटे अपने- अपने जवाबदारी का निर्वहन करते रहे।आम जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है। आम जनता से हमे भरपूर आशीर्वाद मिला, जिससे प्रचंड मतों से जीत हासिल हुई है। उन्होंने बातचीत के दौरान पूर्व विधायक जयसिंह अग्रवाल पर भी तीखे हमले किए। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि आखिर काठ की हांडी कब तक चढ़ेगी। महतो ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।