अन्य खबर
रेलवे लाइन कार्य में लगा पिकअप बेकाबू होकर घाटी में पलटा, 2 घायल,
कोरबा, जिले में रेलवे लाइन कार्य में लगे निजी कंपनी के पिकअप वाहन JH13H0702 कार्य के लिए जटगा से डीजल लेकर कार्य स्थल की तरफ जा रहा था, गाड़ी मतीन लोदीभारा पहुंचा ही था की घाटी चढ़ाई के समय पिकअप अचानक बंद हो जाने से पीछे की तरफ लुड़कने लगा और ड्राइवर के द्वारा गाड़ी से कंट्रोल खो दिया जिससे गाड़ी घाटी में पलट गई, जिससे वाहन मे सवार 9 लोगो में 2 को गंभीर चोट लगी है घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है,
सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है इसके बावजूद दो पैसा ज्यादा कमाने की लालच में भाड़ा ढोने वाले वाहनों में सवारी ढोने का कार्य बदस्तूर जारी है, सवारी ढोने वाले पिकअप चालक के उपर क्या कार्यवाही होती है देखने की बात होगी,