रवि शंकर नगर में चुनावी कार्यालय का भाजपा प्रत्याशी और श्रम मंत्री ने ने किया शुभारंभ,
पीएम मोदी के प्रति जुनून व प्रत्याशी का प्रभाव ऐसा की कार्यकर्ता खुद चुनावी कार्यालय का कर रहे संचालन
कोरबा। लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं का पीएम मोदी के प्रति जुनून ऐसा है की खुद के खर्चे पर कार्यालय खोल रहे हैं, और वार्ड में चुनाव के संचालन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
रविवार को पंडित रविशंकर नगर में वार्ड का चुनावी कार्यालय का शुभारंभ भाजपा की लोकप्रिय प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कहा की भाजपा की यही पहचान है, यहा हर कार्यकर्ता पार्टी के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देता है। सब मिलजुकर पार्टी की ताकत बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा की ऐसे ही कर्मठ कार्यकर्ता की बदौलत ही विधानसभा चुनाव में भाजपा की कोरबा से ऐतिहासिक जीत मिली है। अब लोकसभा चुनाव में भी सभी कार्यकर्त्ता पूरी ताकत से जुट गए है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन कल्याणकारी योजना का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है, यही वजह है की देश आज प्रगति की राह पर है। उन्होने कहा की कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं, और हमारे कार्यकर्त्ता वार्डो में चुनावी कार्यालय का सफल संचालन कर रहे हैं यही हमारी पार्टी की ताकत को बताती है। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, वरिष्ठ पार्षद नरेंद्र देवांगन, कोसाबाडी मंडल के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा समेत अधिक संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।