कोरबा खबर

भ्रष्टाचार के आरोपी को बचाने जुटा पूरा विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के शाखा दीपका के हरदीबाजार में पदस्थ है भ्रष्टाचार के आरोपी, हरदीबाजार शाखा प्रबंधक गिरधारी लाल यादव पर है भ्रष्टाचार के आरोप।

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

कोरबा जिले के हरदीबाजार स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा के हरदीबाजार ब्रांच में पदस्थ शाखा प्रबंधक गिरधारी लाल यादव पर भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
गौरतलब है कि विगत 2022-23 में धान खरीदी केंद्र कोरबी में फड़ प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे डाकेश्वर प्रसाद ने शासन के निर्देशानुसार जीरो शोर्टेज के नियमानुसार निर्देशों का पालन करते हुए किया गया जिसमे धान खरीदी में लगने वाले सुतली निजी दुकानदार से उधार में लेकर धान खरीदी किया गया एवं रात्रि कालीन चौकीदार का व्यवस्था किया गया, जिसका डिटेल भरकर भुगतान करने हेतु हरदीबाजार शाखा प्रबंधक गिरधारी लाल यादव को दे दिया गया जिसकी राशि बैंक को अप्रूअल होकर आ गया है जिसको रिलीज करने के एवज में शाखा प्रबंधक गिरधारी लाल यादव द्वारा सुतली खरीदी किए दुकानदारों एवं चौकीदार से रिश्वत की मांग किया जा रहा है जिसकी शिकायत पीड़ित व्यक्तियों द्वारा बार बार उच्चाधिकारियों को किया गया जिसमे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर मुख्यालय के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्राकर भी शामिल है जो की मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं उल्टा पत्रकारों के द्वारा सवाल करने पर दुर्व्यवहार करते है और जांच के नाम पर खाली खाना पूर्ति किया जा रहा है वही महज 3 दिन पहले पदस्थ घनश्याम जायसवाल द्वारा 20 माह का पैसा निकालकर समिति अध्यक्ष बुधराम कंवर , शाखा प्रबधंक गिरधारी लाल यादव,द्वारा शासन के पैसा का किया जा पूर्ण दुरुपयोग कोरबी समित 3 दिन पहले पदस्थ समिति में पदस्थ घनश्याम जायसवाल का 20 माह का वेतन किस आधार पैसा रिजिल कर दिया गया मगर पीड़ित मजदूरों के पैसे को रिलीज करने के एवज में रिश्वत की मांग कर एक सम्मानीय विभाग की थू थू करा रहे हरदीबाजार शाखा प्रबंधक गिरधारी लाल यादव की रिश्वत मांगने जैसे मामले को ठंडे बस्ते में डालने की फिराक में है। वही जब इस मामले पर गिरधारी लाल यादव से अपना पक्ष जानना चाहा गया तो उन्होंने डंके की चोट पर कहा की जिस भी अधिकारी से जांच करा लो मेरा कोई कुछ नही उखड़ सकता क्योंकि मेरा पंहुच ऊपर तक है कहकर अपनी बात रखी।
भ्रष्ट अधिकारी के ऐसे बोल और भ्रष्टाचारियों को बचाने उच्चाधिकारियों की पहल अफसरशाही हावी होते नजर आ रही है । कुल मिलाकर अब ये देखना होगा कि भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में भ्रष्टाचारियों की जीत होती है या पीड़ित मजदूरों को न्याय मिलता है ।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर शाखा हरदीबाजार प्रबंधक गिरधारी लाल यादव के द्वारा किया जा रहा बेखौफ भ्रष्टाचार की शिकायत कोरबा कलेक्टर के जन दर्शन से लेकर मुख्यालय बिलासपुर में किया गया है जिसको लेकर इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया द्वारा तमाम कोशिशों के बावजूद भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के बजाय उच्चाधिकारी आंख बंद करके बैठ गए है।
भ्रटाचार के इस मामले में जनमानस में भारी आक्रोश की भावना उत्पन्न हो रही जिसको खत्म करने हेतु शासन प्रशासन को जल्द से जल्द शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भ्रष्टाचारी पर करवाई की जाए।

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button