भूपेश बघेल ने सरकारी योजना के नाम पर गोठानो के नाम पर सरपंचों पर दबाव बनाकर केंद्र सरकार की राशि 15 वित्त एवं मूलभूत की राशि और मनरेगा का राशि का गोठान में उपयोग कर ग्राम वासियों के मूलभूत अधिकार को छीना है जिसमें रामपुर विधानसभा के सभी मंडलों के ग्राम पंचायत के गोठनो में जाकर भौतिक निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया
जिसमें कुदमुरा मंडल में जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर एवं मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, उरगा मंडल में वर्तमान रामपुर विधायक ननकी राम कंवर , गढ़ मंडल के प्रभारी कोरबा जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया ,करतला मंडल के प्रभारी कोरबा जिला मंत्री रेणुका राठिया एवं मंडल मंडल अध्यक्ष नटवर शर्मा और बरपाली मंडल के प्रभारी जोगेश लांबा एवं मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल द्वारा गोठानो का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्राम वासियों के सामने गोठान का भौतिक पंचनामा तैयार किया गया। जिसमें कांग्रेस सरकार की विफल योजना नरवा घुरवा बारी में लाखों रुपए का घोटाला सामने आया, कई गोठान में ना तो गोबर मिला और ना ही गौ माता मिली नहीं किसी प्रकार की स्व- सहायता समूह की महिलाएं मिली, बाउंड्री के नाम पर खानापूर्ति व जल आपूर्ति हेतु सोलर पंप एवं केंचुआ खाद सेठ का निर्माण किया गया है जो कई जगह खाली पाया गया है, कई जगह टीन शेड के नाम पर लकड़ी और छप्पर से बनाया गया है ।
Leave a Reply