भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर बालको के अवैध वेचिंग प्लांट पर जुर्माने की राशि 6,90,80,806 रुपये तत्काल वसूलने की मांग, 10 दिन में मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी….
कोरबा :- भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मरवाही विधानसभा के प्रभारी बद्री अग्रवाल ने निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है |
भाजयुमो नेता बद्री अग्रवाल ने कहा कि जहाँ एक ओर नगर निगम सम्पति कर, नियमतिकरण के नाम से आम जनता पर दबाव बनाकर कार्यवाही कर रही है वही दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन द्वारा चेकपोस्ट में संचालित बालको के अवैध वेचिंग प्लांट को दिनांक 31/01/2023 सील किया गया था, सील करने के बाद निगम द्वारा 6,90,80,806 रुपये बालको प्रबधन पर जुर्माना भी लगाया गया था किंतु आज दिनांक बालको द्वारा जुर्माना जमा नही करने के बाद भी वेचिंग प्लांट का सील निगम द्वारा खोल दिया गया, जहां एक ओर आम आदमी का दुकान – मकान सील करने के बाद बिना राशि जमा किए निगम द्वारा सील नही खोला जाता वही दूसरी ओर 6 करोड़ 90 लाख रुपये से अधिक राशि का जुर्माना कर बिना राशि वसूल किए वेचिंग प्लांट का सील खोला जाना दाल में कुछ तो काला है के मुहावरे पर सिद्ध होता है |
भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने अपने ज्ञापन में चेतवानी देते हुए कहा कि 10 दिवस के भीतर बालको प्रबंधन से नगर निगम जुर्माना राशि 6 करोड़ 90 लाख 80 हजार 806 रुपये की वसूली करें अन्यथा नगर निगम के विरुद्ध उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम कोरबा, बालको प्रबंधन की होगी |