अन्य खबर
बालको परसाभाटा में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक, साइकिल और नाश्ता ठेला को लिया अपनी चपेट में, देखे फोटो वीडियो…..
कोरबा बालको थाना अंतर्गत परसाभाटा चौक में अनियंत्रित ट्रक ने नाश्ता ठेले को मारी टक्कर, ठेले में नाश्ता कर रहे लोग अपनी जान बचाकर भागे बाइक एवं साइकिल को अनियंत्रित ट्रक ने लिया अपनी चपेट में महावीर ट्रांसपोर्टर की है ट्रक CG12 BJ 7629 , उपस्थित लोगो ने ट्रक ड्राइवर की जमकर धुनाई की है,