अन्य खबर
बच्चो से भरी बस अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, 15 बच्चे थे सवार….
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/0b563726424ef87946775c3ae711cc1eb6b03d30884df7050bc3fc2d647fe51d.0.jpeg)
शक्ति, 23 अक्टूबर की सुबह बच्चों से भरी स्कूल की मिनी बस अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरी, मिनी बस में 15 बच्चे सवार थे।
वहीं हादसे के वक्त नदी में नहा रहे ग्रामीणों ने तुरंत दौड़कर बस के अंदर से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। बता दें बस पूरी तरह से पानी में डूब गई है। गनीमत रही कि कोई जनहानी नहीं हुई।
बता दें कि सक्ती जिला के हसौद थाना क्षेत्र के पिसौद में 15 बच्चों को स्कूल लेकर मिनी बस जा रही थी। तभी सोन नदी के डैम पर रोड सकरी होने के कारण अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर मिनी बस को संभाल नहीं पाया और बस नदी में जा गिरी।