प्रदान अकादमी में मनाया गया सम्मान दिवस समारोह
जांजगीर चांपा, 2016 से शुरू हुई अकादमी ने कई अनमोल रत्न शासकीय विभाग में दिए, अभी वर्तमान में अकादमी के चयनित अभ्यर्थियों का स्वागत किया गया,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में हितेश यादव जांजगीर जिला के एनसीसी के अध्यक्ष, साथ में अमित यादव पार्षद, धनंजय चतुर्वेदी संचालक एजुकेशन हब, आशीष सिंह ठाकुर कंप्यूटर शिक्षा के संचालक, और मनीष सिंह एसआरके कंपनी के संचालक , गौतम शुक्ला मैनेजर ,एजुकेशन हब उपस्थित हुए. कार्यक्रम का संचालन अनीता के द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया इस कार्यक्रम में 2023 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित लोकेश्वर यादव का सम्मान किया गया साथ ही 2019 सब इंस्पेक्टर परीक्षा में चयनित श्री हरि शंकर, अखिलेश सिंह, और पटवारी चयनित बलराम पांडेय, पशु चिकित्सा अधिकारी चयनित धर्मेंद्र साहू का श्रीफल और साल देकर सम्मान किया गया ,संस्था के संचालक संदीप पांडेय ने बताया कि संस्था की शुरूआत 2016 से की गई है जिसमें सैकड़ों छात्र- छात्राओं सरकारी नौकरी में पद है हमारी पूरी टीम की ओर शुभकमनाएं.