प्रगतिशील जायसवाल (कनौजिया) कलार समाज के द्वारा 20 नवंबर को भगवान सहस्त्रबाहु जयंती एवं वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है
प्रगतिशील जायसवाल (कनौजिया) कलार समाज के द्वारा आगामी 20 नवंबर को भगवान सहस्त्रबाहु जयंती एवं वार्षिक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी रखा गया है जहां निशुल्क सुगर की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच एवं ब्लड प्रेशर की जांच के साथ समाज के सम्मानीय चिकित्सक भी सलाह हेतु उपलब्ध रहेंगे जिसमें मुख्य रुप से शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ ,मेडिसिन विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ त्वचा एवं होम्योपैथी विशेषज्ञ आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं अन्य अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु सभी उपलब्ध रहेंगे।यह आयोजन प्रतिवर्ष एक पर्व के रूप में मनाया जाने वाला उत्सव है जो कि समूचे समाज को सामाजिक समरसता, उत्साह और नई ऊर्जा प्रदान करता है, हमारे उद्देश्यों और समाज के प्रति कर्तव्य का एहसास दिलाता है।
यह आयोजन मूल रूप से समाज के प्रत्येक वर्ग चाहे वह शिशु हो, तरुण हो या वरिष्ठ सदस्य सबके स्नेह, आशीर्वाद, उपस्थिति एवं कार्यक्रम में सम्पूर्ण सहभागिता से ही सम्पन्न होता है।
स्थान – राजीव गांधी सभागार हॉल (इंदिरा स्टेडियम) ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा