पंप हाउस में भाजपा पार्षद प्रत्याशी सतीश केशरवानी को मिल रहा जनता का समर्थन,
कोरबा, नगर निगम चुनाव में पंप हाउस में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है पंप हाउस में भाजपा पार्षद प्रत्याशी सतीश केशरवानी को जनता का समर्थन मिल रहा है,
आपको बता दे कि सतीश केशरवानी पंप हाउस कॉलोनी के गठन के समय से ही यहां निवासरत है एवं कॉलोनी की गलियों में ही उनका बचपन बीता है, कॉलोनी और बस्ती की समस्याओं को जानते है, इसलिए उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, और लोग वार्ड के अगले पार्षद के रूप में सतीश केशरवानी को वार्ड का पार्षद बनाने का मन बना चुके हैं, वार्ड की महिलाएं और युवा सतीश केशरवानी के समर्थन में खुद घरों से निकाल कर बाहर आ रही है,और उनका कहना है कि पार्षद चुनाव में किसी पार्टी विशेष का समर्थन नहीं किया जाता, व्यक्तिगत समर्थन जरूरी है इसलिए हम सब सतीश केशरवानी का समर्थन कर रहे हैं,
जिसका नजारा सतीश केशरवानी के प्रचार में साफ नजर आ रहा है, वार्ड की जनता सतीश केशरवानी के साथ अपने आप ही प्रचार के लिए जुड़ रही है, और अपने परिचितों से सतीश केशरवानी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही है,
जनता कह रही है अब नही सहिबो बदल के राहिबो,
सतीश केशरवानी गली मोहल्ले में जनता के मध्य जाकर उनकी समस्या को सुनने और निराकरण का वादा भी कर रहे है, पम्प हाउस में मैगजीन भाटा, झोपड़ी पारा, पंप हाउस एसईसीएल कॉलोनी में आम सभा का आयोजन किया गया था जिसमे जनता ने सतीश केशरवानी को प्रचंड मातो से विजयि बनाने की बात कही है,
सतीश केशरवानी ने बताया की जनता का सहयोग मिल रहा है पिछले 10 साल से कांग्रेस के पार्षदों से पंप हाउस का विकास पूरी तरह से रोक के रखा था, ये पहल मौका है जब केंद्र, राज्य और कोरबा में मंत्री भाजपा के है ऐसे में नगर निगम में भाजपा के महापौर और वार्ड में पार्षद भाजपा के होंगे तो विकास का पहिया घूमेगा सभी वार्डो का विकास आज से 20 साल आगे की सोच के साथ होगा,
महापौर के घोषणा पत्र कहा कि निश्चित ही घोषणा पत्र जनता के हित में है और नजूल भूमि के वासियों को मालिक बनाने का कार्य भाजपा सरकार ही कर सकती है, महिलाओं को प्रॉपर्टी टैक्स में छूट, समेकित कर 7 तारीख से पहले जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट के साथ बहुत से जन हित के कार्य होंगे,