पंप हाउस पहुँचा अक्षत कलश, गाजे बाजे के साथ पंप हाउस के लोगो ने किया स्वागत,
कोरबा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र की जन्म भूमि अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अखिल भारतीय स्तर पर अनेक आयोजन सनातन हिंदू समाज की ओर से किया जा रह है। इस तारतम्य में संपूर्ण समाज को मंदिर दर्शन के लिए न्योता देने के उद्देश्य से अयोध्या में पूजित अक्षत कलश देश चारों दिशाओं में भेजे जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को अक्षत कलश पंप हाउस पहुंचा। जिसके स्वागत में गाजे बाजे और पुष्पवर्षा के साथ वार्डवासि उमड़ पड़े।
अक्षत कलश की नित्य प्रतिदिन पूजा अर्चना और संकीर्तन के क्रम के बाद आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत गृह संपर्क अभियान प्रारंभ किया जाएगा और लोगों को राम मंदिर दर्शन के लिए अक्षत के साथ न्योता दिया जाएगा। जिले में श्री राम जन्मभूमि सेवा महोत्सव समिति इस काम को संपादित कर रही है
वार्ड में संपर्क कर कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है। श्री राम जन्मभूमि सेवा महोत्सव समिति के द्वारा बताया गया कि एक से 15 जनवरी तक घर घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान वार्ड में समस्त परिवार तक संपर्क किया जाएगा। सभी को पूजित अक्षत प्रदान किया जाएगा व राम मंदिर का निमंत्रण व राम मंदिर अयोध्या का चित्रक दिया जाएगा। पूरा समाज 22 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक अपने वार्ड में स्थित किसी भी मंदिर में एकत्र होकर श्रीराम नाम का संकीर्तन करेंगे।