नेता प्रतिपक्ष हितानंद के नेतृत्व में बालको नगर क्षेत्र में हजारों महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी लखन देवांगन के समक्ष में किया भाजपा प्रवेश….
भारतीय जनता पार्टी के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन का अपने पूरे विधानसभा में चुनावी दौरा चल रहा है, इसी क्रम में आज लखन लाल देवांगन बालको प्रवास पर पहुँचे, जहां नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृव में वार्ड क्रमांक 40 नेहरू नगर एवं वार्ड क्रमांक 41 परसाभाटा में उन्होंने सभाएं ली एवं जनता को संबोधित किया, दोनों ही जगह सभाओं के दौरान सैकड़ो महिलाओं ने नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा की नीति रीति से प्रभावित हो भगवा गमछा धारण कर भाजपा की सदस्यता हासिल की |
सभाओं के दौरान लखन लाल देवांगन ने वर्तमान सरकार की कमियों को गिनाते हुए वर्तमान विधायक पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल से एक ही व्यक्ति विधायक बन रहा है। लेकिन विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी विकास के कार्य नहीं हुए। इससे ज्यादा विकास के कार्य तो मैंने महापौर के पद पर रहते हुए कर दिया था। जगह-जगह सड़के, नालियां, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हमने की। एक तरफ जहां कांग्रेसी विधायक ने भ्रष्टाचार कर 15 साल में करोड़ों रुपए की संपत्ति एकत्रित कर ली, कई सौ एकड़ जमीन खरीद लिए। वहीं दूसरी तरफ मेरे जैसा प्रत्याशी जो कि गरीब है एवं कितने वर्षों तक लाभ के पदों पर रहते हुए भी भ्रष्टाचार नहीं किया। इस बार कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है।
सभा के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि लखन लाल देवांगन जब महापौर थे तब उनके द्वारा हर क्षेत्र में विकास के कार्य किए गए। इस बार भाजपा ने कोरबा को एक ऐसा प्रत्याशी दिया है, जो कि भले ही पैसे से कमजोर हो परंतु स्वभाव से ईमानदार है। इसलिए आप सभी से आग्रह है की कमल छाप पर बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाएं।