नव युवा गणेश उत्सव समिति डुग्गू पारा चुईया के तत्वधान में प्रथम वर्ष विराजित हुए गणेश जी, ग्रामीणों में हर्ष का माहौल।
कोरबा जिले में हर गली मोहल्ले पर सिर्फ गणेश की धूम है कहीं पर महाकाल के रूप में तो कहीं बाल गणेश रूप मैं बिराजे है लंबोदर स्वामी शहर नहीं गांव में भी धूमधाम से गणेश जी की स्थापना की गई है इसी कड़ी में चुहिया डुग्गू पारा में गणेश जी की प्रतिमा रखी गई और बूगी बूगी डांस का आयोजन किया गया समिति के संरक्षक मो. इरफान ने बताया की रात्रि आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया था जो दूर दराज से गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं इस समिति के द्वारा प्रथम वर्ष गणेश जी की स्थापना की गई और हर वर्ष नए-नए कार्यक्रम के सात विराजेंगे, नव युवा गणेश उत्सव समिति डुग्गू पारा चुईया अध्यक्ष योगेश दुबे, संरक्षक मो. इरफान, संरक्षक चेतन शर्मा, उपाध्यक्ष संजय दास सचिव शिवनाथ उपसचिव सुभाष कोषाध्यक्ष लखन उपकोषाध्यक्ष संतोष है
समिति के द्वारा रोज नए नए कार्यक्रम कराए जाते है जिसमे एकल और ग्रुप डाँस प्रतियोगिता का भी आयोजन समिति के द्वारा कराया गया था जिसमे ग्रुप डाँस में प्रथम स्थान सीता ग्रुप , द्वितीय स्थान ज्योति ग्रुप, एकल डाँस में निधि का रहा इन्हें इनाम और मोमेंटो प्रदान कर समिति ने इनके कला के लिए सम्मानित किया और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।