डायल 112 के आरक्षक द्वारा दुकान समान व बकरी चोरी कर भाग रहे आरोपी को पकड़ा।
दिनांक 25/09/2022 वा 26/09 2022 के दरमियानी रात 3:30 बजे चोरी से संबंधित इवेंट नंबर केआरबी 11 डायल 112 वाहन को मिला तब पसान कोबरा 01 के द्वारा तत्काल कॉलर से संपर्क कर 112 टीम के द्वारा थाने से स्टॉप लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुआ कॉलर के द्वारा बताया गया कि राशन दुकान में राशन सामान व पैसे और बकरे का चोरी करके 4 चोर लोग लैगा से पसान की ओर जा रहे हैं करके कॉलर द्वारा बोला गया जिससे 112 वाहन कर्मचारियों के द्वारा थाना स्टाफ के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए जो रास्ते में अनावेदक दो मोटरसाइकिल में सवार होकर राशन सामान पैसे व बकरे को ले कर भाग रहे थे जिसे रोका गया जो नहीं रुके 112 वाहन को आते देख कर भागने लगे जिसको दौड़ाया गया 112 स्टाफ व थाना स्टाफ के द्वारा जो सामान को छोड़कर भागने लगे जिससे 112 में कार्यरत आरक्षक 667 सेतराम कवर के द्वारा दौड़ाकर एक चोर को पकड़ने का प्रयास किया गया जिससे आरक्षक गिरने से हाथ में चोट लगा और चोर को पकड़ भी लिया और अन्य आरोपी फरार हो गया जहां एक चोर और मोटरसाइकिल और चोरी किया हुआ राशन समान पैसा एवं बकरा को डायल 112 पसान कोबरा 01 के द्वारा थाना लाया गया थाना के सुपुर्द किया गया जिसे प्रार्थी किराना दुकान मालिक राजेश मरकाम पिता बुद्धू सिंह मरकाम उम्र 22 वर्ष ग्राम लैगा थाना पसान ने चोर और उसके सामान एवं बकरा को पकड़ने के लिए डायल 112 ड्यूटी में तैनात आरक्षक 667 चेतराम कंवर चालक अनिल शांडिल्य और थाना स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक लकड़ा साहब और आरक्षक सुपेत राज को बहुत-बहुत धन्यवाद कहा गया