कोरबा निहारिका घंटाघर के ओपन थिएटर मैदान में स्थित जिला पुरातत्व संग्रहालय में चोंरों ने फिल्मी स्टाईल में संग्रहालय में रखे जमींदारी काल के बंदूक,तलवार ,सिक्के,तीर धनुष ,आभूषण सहित डोर फेन को पार कर दिया है। संग्रहालय के मार्गदर्शक हरिसिंह क्षत्री के द्वारा घटना की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद डॉग स्क्वॉयड के साथ पुलिस घटनास्थल का जायजा लेकर जांच में जुट गई है।
पुरातत्व संग्रहालय के मार्गदर्शक हरि सिंह क्षत्री के अनुसार असमाजिक तत्वों ने ओपन थिएटर की छत के रास्ते संग्रहालय की छत में जाकर रस्सी के सहारे संग्रहालय के भीतर आंगन में प्रवेश किया और यहां से कुंदा तोड़कर
असुरक्षा का फायदा उठाकर संग्रहालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया है । चोंरों ने ब्रिटिश एवं जमीदारी काल के 3 बंदूक,2 तलवार ,21 सिक्के ,20 गहने,2 तीर ,एक धनुष,बक्कल ,डोर फेन पार कर दिया है। चोरी हुए दोनों तलवार जिले की धरोहर लाफा एवं उपरोड़ा के थे। हालांकि चोंरों ने मूर्तियों को नुकसान नहीं पहुंचाया। छत पर दो बंदूकें भी बरामद हुई है। जो शायद भागते वक्त हड़बड़ी में चोर छोड़ गए । रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद डॉग स्क्वॉयड के साथ पुलिस घटनास्थल का जायजा लेकर जांच में जुट गई है। चोरी के प्रयास के दौरान एक चोर को कांच तोड़ते समय चोट भी लगी है और खून भी बहा। बहरहाल मौके पर सिविल लाइन रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम के द्वारा प्रारंभिक जांच पड़ताल की गई है। अज्ञात चोरों की तलाश में सिविल लाइन पुलिस व सायबर सेल की टीम के द्वारा जाँच की जा रही है।