चलती ट्रैन के अन्दर चली गोलियां, एक एएसआई सहित 3 की मौत, जाने क्या है पूरा मामला……
फायरिंग जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (12956) की B-5 बोगी में हुई. ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी. फायरिंग करने वाले की पहचान RPF कॉन्स्टेबल चेतन के तौर पर हुई है. चेतन एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात था. वह फायरिंग करके ट्रेन से कूद गया. हालांकि, उसे मीरा रोड बोरीवली के बीच हिरासत में ले लिया गया,
ट्रेन पालघर स्टेशन से कुछ दूरी पर ही निकली थी. सुबह 5.23 बजे वापी से बोरीवलीमीरा रोड स्टेशन के बीच RPF कॉन्स्टेबल ने अचानक ट्रेन में फायरिंग कर दी.
हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है. इनमें एक RPF एएसआई टीका राम और तीन यात्री बताए जा रहे हैं. टीका राम एस्कॉर्ट प्रभारी थे.
पालघर स्टेशन पार करने के बाद एक आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर गोलीबारी कर दी. आरोपी ने आरपीएफ एएसआई और तीन अन्य यात्रियों को गोली मार दी और दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से बाहर कूद गया. आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है
फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुँच गयी है गोली किन वजहों से चलाई गई इसकी जांच की जा रही है,
सूत्रों के अनुसार एएसआई और कॉन्स्टेबल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।