अन्य खबर
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अध्यक्ष दिनेश टेंगवार का किया आत्मीय और भव्य स्वागत।
न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दिनेश टेंगवार का पद एवं गोपनीयता के शपथ बाद चतुर्थ श्रेणी न्यायिक कर्मचारीगण सयुक्त रूप से सौजन्य मुलाकात कर बधाई एवं शुभका2मनाएं दिया गया इस मौके पर प्रवीण कुमार ममता सिंह जेम्स मिंज गोकुल कंवर राजमणि सोंधिया भरत यादव संजय पानिक चंदू लाल सोनी संतोष श्याम कुंवर सुनील धुर्वे कृपाल सिंह बंशीलाल रमेश मरकाम राजू दास राधा पैकरा राजकुमारी राठौर मधु लता शर्मा चंद्रकला पोर्ते मनोज कुजुर राजेंद्र वस्त्र कार जगदीश बरेठ मरियम टोप्पो पुखराज पटेल एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित हुए