कौमी एकता मंच के द्वारा किया जा रहा विभिन विभिन प्रकार के खेलों का आयोजन । विजेता को पुरस्कार का भी किया जाता है वितरण। जाने क्या है खास
नवयुवक उत्सव समिति (कौमी एकता मंच )कोरबा द्वारा गणेश पूजा के साथ साथ रोज बच्चो और बड़ो का मनोरंजन कर रहे है रोज अलग अलग खेल अलग अलग युवा वर्ग के बालक बालिका का खेल का आयोजन कारने के साथ इनाम का वितरण भी इनके द्वारा किया जा रहा है
ईनाम वितरण करने के लिए बस्ती के ही व्यक्तियों से ईनाम का वितरण करवाया जाता है
नवयुवक उत्सव समिति की खासियत यही है कि ये सभी धर्म हिन्दू , मुस्लिम , ईसाई , सभी के द्वारा प्रेम और उत्साह से मनाया जाता है
समिति के मेंबर में हिन्दू ,मुस्लिम ,ईसाई , है सार्वजनिक मंच को अनोखा अंदाज में पेंटिंग को लेकर भी लोगो के बीच मे चर्चा है 07 सितंबर को डांस प्रतियोगिता का भी इनके द्वारा आयोजन किया गया है जिसमे कोई भी भाग ले सकता है भाग लेने के लिए कोई बाध्यता नही है
आज हुवे कुर्सी दौड़ में 10 वर्ष से ऊपर में आरती विश्वकर्मा , 10 वर्ष से कम में खुशबू गुप्ता विजेता रही , चम्मच दौड़ में अंजलि साहू। बालक वर्ग में बोरा दौड़ में सन्नी यादव विजेता रहे । वही कुर्सी दौड़ में पवन गुप्ता विजेता रहे । चम्मच दौड़ में 10 वर्ष के अंदर में सुमित दास और 10 वर्ष से ऊपर में गुड्डू दास विजेता रहे ।इनमे इनाम का वितरण भुरू कुर्रे, अविनाश पैकरा , सोनू अंसारी , नुमान खान , आयुष यादव ,खान साहब , आकिब सिद्दीकी , के द्वारा विजेताओ को इनाम वितरण किया गया ।