कोरबा में नए बस स्टैंड तथा सिंचाई विभाग के बाउंड्री वॉल को लेकर जन चिंतक मंच ने दिया ज्ञापन पत्र।
कोरबा जन चिंतक मंच द्वारा दो विषय पर ज्ञापन पत्र कलेक्टर महोदय को लिखा गया । जिसमें पहला कोरबा शहर के अंतर्गत एक और नए बस स्टैंड की मांग जन चिंतक मंच ने छेड़ दी है। जन चिंतक मंच के जिला अध्यक्ष द्वारा कलेक्टर को रिसडी के आसपास नए बस स्टैंड की मांग की गई है ।और उसमें स्पष्ट तौर पर यह लिखा गया है कि बालको, रजगामार, गोड़ी, नकटी खार आदि की जनता को बस स्टैंड दूर होने के कारण खासम खास परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर जन चिंतक मंच के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार विश्वकर्मा ने कलेक्टर से मांग की है कि ,रिसडी के आसपास में नए बस स्टैंड में विचार किया जाए। वही अपनी दूसरी मांग को लेकर जन चिंतक मंच के संगठन महा प्रमुख अरुण कुमार सरकार ने रामपुर सिंचाई विभाग में बनने वाले बाउंड्री वॉल पर शासन प्रशासन को पुनर्विचार करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा है ।क्योंकि जन चिंतक मंच यह कहना है कि आम जनता यहां मान रही है कि वहां की आम जनता को उस बाउंड्री वॉल की कोई आवश्यकता नहीं है ,क्योंकि वहां पर पहले से ही बाउंड्री वॉल बना हुआ है ।जिसको लेकर संगठन महा प्रमुख अरुण कुमार सरकार ने प्रशासन को ग्राउंड लेवल पर एक बार जांच करने की मांग किया गया है।जिससे की सरकारी फिजूलखर्ची को बचाया जा सके।