कोरबा नगर निगम के मोह को नहीं छोड़ पा रहे हैं माहेश्वरी ,महीनों पहले ही स्थानांतरण होने के बाद भी डटे हुए हैं कोरबा में, भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने की शिकायत ।
यह कहना गलत नहीं होगा कि कोरबा की आबोहवा में ऐसा जादू है कि जो भी अधिकारी यहां आता है, उनका जल्दी कोरबा से मोहभंग नहीं होता ऐसे कई अधिकारियों के उदाहरण है इन्हीं में से एक नगर निगम के अधिकारी आरके माहेश्वरी की शिकायत भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल ने नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया से की है |
भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने मंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि नगर निगम के कार्यपालन अभियंता आरके महेश्वरी का 13 दिसंबर 2022 को बिलासपुर स्थानांतरण होने के बावजूद भी आज पर्यंत तक कोरबा से कार्यमुक्त नहीं हुए हैं, उन्होंने शासन के निर्देश का हवाला देते हुए बताया कि आदेश में सात दिवस के भीतर नवीन पदस्थापना स्थान पर कार्य ग्रहण करने का निर्देश स्पष्ट रूप से उल्लेख है और यह भी बताया कि समय अवधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर वर्तमान स्थान से वेतन आहरित नहीं होगा वेतन आहरित होने पर नियंत्रण अधिकारी के विरुद्ध अनुशासन कार्यवाही की जाएगी |
बद्री अग्रवाल ने बताया कि 6 माह से ऊपर हो जाने के बावजूद भी आरके महेश्वरी के द्वारा नवीन पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण ना करना शासन के आदेश की अवहेलना है,एवं उच्च अधिकारियों के संरक्षण में स्थानांतरण नीति का खुला मजाक है आखिर क्या कारण है 6 माह बीतने के बाद भी नगर निगम कोरबा से स्थानांतरित अधिकारी नवीन पदस्थापना ग्रहण नहीं कर रहे हैं |