कोरबा नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल ने कांग्रेस ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल के बयान पर पलटवार किया है, साथ ही सुरेंद्र जायसवाल को राजनीति से सन्यास लेने का रास्ता भी सुझाया |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल के बयान पर निंदा व्यक्त की है, सुरेंद्र जायसवाल ने कहा था कि भाजपा सरकार नामर्द सरकार थी क्या इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूरे प्रदेश की जनता से माफी मांगने को कहा |
श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने न्याय पालिका और प्रशासन पर भरोसा नही रखा क्यों और किस बात पर वो बाहर है ये पूरे प्रदेश की जनता भली भांति जानती हैं सुरेंद्र जायसवाल जी स्वयं अपनी राजनीतिक जमीन कोरबा छोड़ कर कटघोरा में तलाश रहें है और उनके द्वारा इस तरह का गैर जिम्मेदार बयान कदापि शोभनीय नही है, उनको कोरबा सहित पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस की भ्रस्ट सरकार को उखाड़ फेंकने को दृणसंकल्पित है, आज जिस घंमड से कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष इस प्रकार का बयान दे रहे है वो कदापि पद पर रहते हुए जनता के सामने बोलना कदापि शोभनीय नही हैं, सुरेंद्र जायसवाल को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए |