अन्य खबर

कोरबा पीडीएस गोदाम के बाहर हो रहा चावल चोरी का खेल ।

कोरबा पीडीएस चावल हेरा फेरी के बड़ा मामला सामने आया मामला सामने आया है। पीडीएस दुकानों में राशन सामग्री परिवहन करने वाली एजेंसी महावीर जैन के लोगों के द्वारा इस कारनामा को अंजाम दिया है।

वही पीडीएस चावल अफरा-तफरी की शिकायत मिलने के बाद खाद्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम पीडीएस गोदाम पहुंची और लोड गाड़ी का दोबारा तौल कराया गया जिसमें लगभग 13.55 क्विंटल राशन कम पाया गया है। एसडीएम हरिशंकर पैकरा ने लोड ट्रक को जप्त कर लिया है जिसे पीडीएस गोदाम में सुरक्षित रखवाया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है। कल शाम लगभग 6:30 बजे सूचना मिली थी कि रिसदी रजगामार रोड स्थिति पीडीएस गोदाम के बाहर राशन सामग्री लोड कर खड़ी ट्रक में से चावल की अफरा तफरी की जा रही है और दूसरे गाड़ी में लोड कर ले जाया जा रहा है प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना जिला के मुखिया को दे दी जिसके बाद कोरबा एसडीएम, चार तहसीलदार, सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक और रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची।

खबर मिलने के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया और फोन को बंद कर दिया। भाग जाने के बाद राशन सामग्री परिवहन हेतु अनुबंधित एजेंसी महावीर ट्रांसपोर्ट के संचालक महावीर जैन को दूरभाष के माध्यम से सूचित कर घटना की जानकारी देते हुए मौके पर आने को कहा लेकिनतीन घंटे की लंबी इंतजार के बाद भी महावीर ट्रांसपोर्ट का संचालक पीडीएस गोदाम नहीं पहुंचा जिसके बाद दूसरे ड्राइवर से गाड़ी को पीडीएस गोदाम में तौल मशीन से दोबारा तौल कराया गया जिसमें लगभग 13.55 क्विंटल राशन कम पाया गया है। राशन की मात्रा कम मिलने के बाद एसडीएम द्वारा ट्रक को जप्त कर विभागीय पंचनामा उपरांत पीडीएस गोदाम में सुरक्षित रखा गया है जिसकी आगे की करवाई की जाएगी।

Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button