अन्य खबर
आदतन अपराधी सूरज हथेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उठ रहे कई सवाल,
कोरबा, आदतन अपराधी सूरज हथेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर कई सवाल उठ रहे है, आज सुबह 5 बजे के करीब रामपुर पुलिस ने सूरज हाथेल को मेडिकल कालेज में उपचार के लिए लिए भर्ती किया था जिसकी मौत हो गई है, सूरज हथेल के उपर कई अपराधिक मामले दर्ज थे, अभी कुछ दिनों पूर्व गढ़कलेवा में हुए मार पीट के मामले में फरार चल रहे सूरज हथेल आज सुबह 5 बजे घायल अवस्था में मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था, सूरज के शरीर में कई गंभीर चोटों के निशान दिख रहे है,
सूरज हथेल की मौत कैसे और किन कारणों से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चलेगा,
