कोरबा खबर

अपहरण, फिरौती का फरार आरोपी गोपू पाण्डेय और दो अन्य गिरफ्तार,

कोरबा 15.06.2023 को प्रार्थी अभिषेक तुली पिता सतीश तुली उम्र 24 वर्ष साकिन दुरपारोड कोरबा थाना कोतवाली कोरबा जिला कोरबा का थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 14.06.2023 को अपने दोस्त सागर के घर पास बैठा था कि उसी समय चीना पाण्डेय का फोन आया जो बोला कहां है बेटा, तो प्रार्थी सागर के घर के पास बैठा हूँ बताया तो वह वही रूकने बोला तब डर कर अपनी स्कूटी से घर जाने निकला रात्रि करीबन 11.00 बजे लवली केयर स्कूल के पास पहुंचा था, कि दो बाईक में कोमल पटेल, गौतम, आलोक ऊर्फ सोना, कृष ऊर्फ गोलू एवं पाण्डया दोनों तरफ से आकर प्रार्थी के स्कूटी के सामने बाईक को अड़ा दिये और पाण्डया पीछे स्कूटी में बैठ गया।

उसके बाद वे लोग जबरदस्ती धमकी देते हुये अगवा कर चीना पाण्डेय के गौशाला लेकर आये। वहां पर पहले से चीना पाण्डेय, गोपू पाण्डेय, नीशू, राहुल ऊर्फ मोटू एवं कई लड़के थे। चीना पाण्डेय पहले भी दो तीन बार गुण्डा टैक्स के रूप में 5000₹, 10000₹ ले चुका है जो देखते ही पैसे की मांग किया लेकिन इस बार प्रार्थी के पास पैसे नहीं होने से नहीं देने पर गौ शाला अंदर बंद कर बेल्ट, डण्डा से मारने लगे। पूरा कपड़ा उतार दिये थे और बोले कि अपने घर से दस हजार रूपये मंगवा नहीं तो तेरा खेल खत्म कर देंगे, तब प्रार्थी अपने पत्नी को फोन लगाया और उसे बताया कि चीना पाण्डेय लोग मुझे अगवा कर गौ शाला में लाकर कमरे में बंद कर दिये है तुम लोग दस हजार रूपया लेकर आ जाओ नहीं तो ये लोग मुझे जान से मार देंगे। गोपू पाण्डेय बीयर की बाटल से प्रार्थी के सिर पर मारा, उसे बोला इतना क्यों मार रहे हो इससे अच्छा है की जान से खत्म कर दो गोपू पांडे बोला तेरे को मरने का शौक है गोपू पांडे कोमल पटेल सोना गौतम कृष उर्फ गोलू मुझे मारते हुए नदी ले गए और सभी मुझे बेल्ट, डंडा से मारपीट किए , नदी में मेरी गर्दन दबाकर पानी में डूबा दिए थे उसी समय एक लड़का वहां पर आया और बोला चलो चीना पांडे भैया बुला रहे हैं तब मुझे फिर से गौशाला लेकर आए उसके बाद मुझे इन लोग कमरे में बंद कर दिए कमरे के बाहर बैठे शराब पी रहे थे कुछ देर बाद चीना पांडे बोला कि मेरे घर में पुलिस आई है तो वहां से सभी भाग गए मोनू साहू राहुल मोटू निशु जबरदस्ती कर में बैठकर मुझे धमकी दिए कि पुलिस वालों को कुछ भी बताया तो पूरे परिवार और तुझे जान से मार देंगे। कोतवाली थाना के सामने रात्रि करीबन प्रार्थी को 2:00 बजे छोड़ दिए तब प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ थाना में रात्रि 02.00 बजे थाना में रिपोर्ट दर्ज किए की प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना की जा रही थी।

प्रकरण के आरोपीगण लंबे समय से फरार थे, कि आरोपियों को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस.चौहान ,नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को घेराबंदी कर पुरानी बस्ती कोरबा से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध कारित करना स्वीकार किए जाने पर आरोपियों को विधिअनुरूप गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी एम.बी.पटेल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक टांकेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक अजय सिंह आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, आरक्षक नवरतन सिदार, कवल चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।
अपराध क्रमांक 360/2023 धारा 365, 384, 364ए, 323, 506, भादवि.
आरोपी

1 गोपू उर्फ प्रकाश पांडे पिता स्वर्गीय राकेश पांडे उम्र 32 साल साकिन ब्राह्मण मोहल्ला थाना कोतवाली कोरबा

2 गोलू क्रिश उर्फ विकास दास पिता स्वर्गीय मुकरीत दास उम्र 27 साल साकिन पुरानी बस्ती नीम चौक कोरबा

⁠3 बाबुल जयसवाल उर्फ बांड्या पिता रामकुमार जायसवाल उमर 19 साल साकिन पुरानी बस्ती सिंधी मोहल्ला कोरबा

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button