अन्य खबर

अगर आप इस जिले के वासी है तो हो जाये सावधान, वाहन के सभी जरूरी कागजात साथ रख कर करे सफर , पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक उतरे सड़को पर , शराब पीकर वाहन चलाने , ओवर स्पीड और यातायात नियमो का पालन नही करने वालो पर सख्ती से की जा रही है कार्यवाही ।

WhatsApp Image 2024-03-09 at 21.00.10
WhatsApp Image 2024-08-14 at 22.04.50
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.51
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.49
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.46
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.45
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.43
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.40
WhatsApp Image 2024-08-14 at 19.56.36
previous arrow
next arrow
Shadow

जिले में चलाया जा रहा सघन वाहन जांच अभियान पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मेंआदेश अनुसार जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा

सी एस ई बी चौकी में कार्यवाही

रहा है पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारी स्वयं देर रात निकल कर कार्यवाहियां करवा रहे हैं। निर्देश के पालन में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। जिले के सभी थानों में यातायात नियमों को लेकर सख्त कार्यवाही की जा रही है जिसमें दीपका थाने में 1, रामपुर चौकी में 6 ड्रिंक और 2 ओवर स्पीड मामले, बाल्को थाना में 2 कार , 6 बाइक और 4 ओवर स्पीड मामले ,उरगा थाने में 4 मामले , सी एस ई बी चौकी में सबसे अधिक 23 मामले जिसमे 4 कार , 3 हाइवा ,16 बाइक का ड्रिंक एंड ड्राइव में केस दर्ज हुवे। कोरबा जिले में 200 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है बढ़ती दुर्घटनाओ को लेकर पुलिस द्वारा वाहन की जांच की जा रही है इसमे नाबालिक वाहन चालकों , ड्रिंक एंड ड्राइव , हेलमेट , वाहन के कागजात और ओवर स्पीड के मामलों में कार्यवाही की जा रही है इससे जिले में दुर्घटनाओं में कमी आएगी ,अधिकतर दुर्घटना में वाहन चालक बीना हेलमेट और नशे की हालत में रहते है जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ऐसे कृत्य करने वालो पर कार्यवाही कर रही है ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में दस हजार का जुर्माना और लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है , वही कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान करने वालो पे 200 का जुर्माना किया जा रहा है , यातयात नियमो का पालन नही करने वाले वाहन चालकों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button