जिले मे शासकीय राशन दुकानों में गरीब परिवारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा हर गरीब परिवार को अतिरिक्त चांवल वितरण करने का आदेश जारी की गई थी, लेकिन दुकान संचालक अतिरिक्त चावल वितरण करने के बजाए अपने ही जेब गर्म कर रहे, ऐसा ही एक मामला कोरबा जिला से लगभग 60 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक का है, जहां पर ग्राम पंचायतों में स्थित शासकीय राशन दुकानों में अतिरिक्त चावल आवंटन हुआ ही नहीं,और कही कही भौतिक सत्यापन की कमी है ग्राम पंचायत 1) सरभोखा , 2) रिंगनिया , 3)मानिकपुर , 4) मड़ई के राशन दुकानो में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले ५ किलो अतिरिक्त चावल का वितरण ही नहीं किया गया, सैकड़ों परिवार ऐसे हैं जिन्हें जानकारी ही नहीं थी, जैसे राशन दुकान संचालक एवं फूड इंस्पेक्टर उन्होंने अपना फायदा उठाया और पूरा राशन आहरित कर लिया। जब शासन ने पुराने राशन कार्ड को लेकर लोगो को नया राशन कार्ड जारी किया फिर क्यों ?
रींनगनिया गांव में सरपंच सचिव ने लोगो को नया राशन कार्ड क्यों जारी नही किये ग्राम पंचायत रिंगनिया के कई कार्ड धारियों का पुराना पीडीएफ में चावल दिया जा रहा है, जब हमारे संवाददाता ने उन राशन कार्ड धारियों से जानकारी लेनी चाहिए तो उनका कहना था कि सरपंच द्वारा हमें नया राशन कार्ड का पीडीएफ अब तक नहीं दिया गया, नए पीडीएफ के लिए दुकान संचालन करने वाला व्यक्ति 1500 रुपए का मांग करता है, नया पीडीएफ देने के लिए , वही पंचायत सरभोखा में अतिरिक्त चावल का वितरण हुआ ही नहीं और साथ ही साथ हर महीने मिलने वाले चावल में भी कटौती की गई है, गौर करने वाली बात यह है कि फ़ूड इंस्पेक्टर द्वारा राशन दुकानों की जांच समय समय पर नही की जाती जिसका फायदा दुकान संचालक उठा रहे है