अन्य खबर

“RK Kid’s Talent Runway” में नन्हें कलाकार दिखाएंगे हुनर, कोरबा में 11 मई को होगा राष्ट्रीय स्तर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
previous arrow
next arrow

कोरबा, बच्चों की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “India’s RK Kid’s Talent Runway” का भव्य आयोजन आगामी 11 मई 2025 को कोरबा में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता एवं इवेंट आयोजक कविता सोनी के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभाशाली बच्चे हिस्सा लेंगे और फैशन वॉक, नृत्य, गायन, अभिनय सहित विभिन्न कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

9 व 10 मई को होगा ग्रूमिंग वर्कशॉप
मुख्य आयोजन से पहले 9 और 10 मई को दो दिवसीय ग्रोमिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को मंचीय प्रस्तुति, आत्मविश्वास, बॉडी लैंग्वेज और कला से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की ट्रेनिंग दी जाएगी।

मातृदिवस पर विशेष ‘मातृवंदना सम्मान’ कार्यक्रम
इस आयोजन की एक विशेष बात यह भी है कि यह मदर डे (Mother’s Day) को समर्पित एक खास कार्यक्रम होगा, जिसमें ‘मातृवंदना सम्मान’ के तहत माताओं को सम्मानित किया जाएगा। यह पहल पारिवारिक मूल्यों और मातृत्व की गरिमा को नई ऊँचाई देने का प्रयास है।

प्रतियोगिता के आयु वर्ग – 4 श्रेणियाँ
प्रतिभागियों को उनके उम्र के अनुसार चार अलग-अलग समूहों में वर्गीकृत किया गया है:

समूह 1: 03-06 वर्ष
समूह 2: 07-11 वर्ष
समूह 3: 12-16 वर्ष
समूह 4: 17-21 वर्ष
प्रमुख प्रतियोगिताएं
फैशन वॉक
नृत्य
गायन
अभिनय
अन्य प्रतिभाएं एवं कलात्मक प्रस्तुतियाँ
पंजीकरण और संपर्क विवरण
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक प्रतिभागी अधिक जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर: 87704 56399 पर संपर्क कर सकते हैं।
साथ ही सीट बुकिंग, VIP और VVIP पास, एवं स्पॉन्सरशिप के विकल्प भी उपलब्ध हैं।

Jitendra Dadsena

50% LikesVS
50% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button