राष्ट्रीय

AGF vs BAN: इस अफगानी बल्लेबाज ने सचिन, विराट समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
WhatsApp Image 2024-12-24 at 14.37.25
previous arrow
next arrow

DESK TEAM – बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-1 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। तीसरे मुकाबले में अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का बल्ला जमकर हमला बोला है। ऐसे में गुरबाज ने एक नया कारनामा करके दिखाया है। उन्होंने भारत के साथ-साथ दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। साथ ही क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल चुके हैं।

रहमानुल्लाह ने खेली शतकीय पारी

रहमानुल्लाह गुरबाज ने आखिरी वनडे मुकाबले में धुआंधार बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने 120 गेंदों में 7 छक्के और 5 चौके की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली। इस शतकीय पारी के बदौलत गुरबाज ने वनडे क्रिकेट में 8वां शतक पूरा किया। यह शतक गुरबाज ने 22 साल 349 दिन की उम्र में लगाया है। ऐसे में 23 साल होने के पहले 8 शतक लगाकर एक रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने दुनिया के कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

सचिन तेंदुलकर से आगे निकले रहमानुल्लाह

23 साल की उम्र होने से पहले रहमानुल्लाह गुरबाज ने 8वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। साथ ही किंग कोहली को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने वनडे क्रिकेट करियर का 8वां शतक 22 साल और 357 दिन में जड़ा था। जबकि विराट कोहली ने यह कारनामा 23 साल और 27 दिन में कर के दिखाया था। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 23 साल 280 दिन में वनडे क्रिकेट करियर का 8वां शतक लगाया था।

SOURCE

Jitendra Dadsena

100% LikesVS
0% Dislikes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button