PWD कोरबा की दरियादिली से ठेकेदार मस्त, नियमो के पालन में ठेकेदार उदासीन दुर्घटनाओं को दे रहे आमंत्रण, आखिर किसके इशारों पर मिल रहा है ठेकेदारों को संरक्षण क्यों पीडब्ल्यूडी के अधिकरी इंजीनियर नही कर रहे कोई कार्यवाही।
कोरबा निर्माणाधीन अधूरे रास्ते हादसे का सबब बनते जा रहा है, निर्माणाधीन NH मार्ग की. जमनीपाली NTPC मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य जारी है यहां कई स्थानों पर कार्य अधूरा है जिस कारण हादसे हो रहे हैं. मंगलवार की सुबह कटघोरा की ओर से पाईप लेकर कोरबा जा रही ट्रक क्रमांक CG 04 LU 6064 जैलगांव – जमनीपाली के बीच सड़क से नीचे गड्ढे में उतर गया. हादसे में ट्रक पलट सकता था जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. अधूरे सड़क से अनियंत्रित होकर आधा ट्रक नीचे सडक से उतर गया। इस मार्ग के अधूरा होने से आए दिन यातायात बाधित हो रही है. अधूरे मार्ग से एक साथ दो ट्रक या बस गुजरना मुश्किल होता है ऐसे में आमने सामने दो भारी वाहन एक साथ आ गए तो ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है.
दुर्घटना को निमंत्रण सड़क ठेकेदार के द्वारा दिया जा रहा है जिसमे पीडब्ल्यूडी विभाग मौन है सड़क निर्माण में सुरक्षित नियमो का पालन नही किया जाता है रात के अंधेरे में कई लोग हादसे का शिकार होते है लेकिन ठेकेदार चंद पैसे बचाने के लिए लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है सड़क निर्माण में किनारे बोरी में रेडियम लगी होनी चाहिए जहाँ सड़क एक तरफ बनी है वहाँ पर खतरनाक की पट्टी लगाई जानी चाहिए लेकिन ठेकेदार को काम करने की जल्दी में नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाते देखा जा सकता है वही पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ठेकेदार के प्रभाव के आगे अपने कर्तव्यो का पालन करने में पीछे हट जाते है
अगर पीडब्लूडी के इंजीनियर ठेकेदार के ऊपर प्रभाव बनाते तो निश्चित ही ठेकेदार नियमो का पालन करते। पीडब्ल्यूडी भगवान भरोसे चल रहा है। जिन्हें लोगो के जान की परवाह नही है।