कोरबा खबर
कॉफी पॉइंट में पेट्रोलिंग के दौरान दिखा तेंदुआ 112 की टीम ने बनाया वीडियो
REPUBLIC BHARAT 24 – कोरबा जिले के बालको वन परीक्षेत्र अंतर्गत कॉफी प्वाइंट रोड पर पेट्रोलिंग के दौरान डायल 112 की टीम के कैमरे में तेंदुए का वीडियो सामने आया है।
शनिवार रात तकरीबन 11:30 बजे डायल 112 की टीम आरक्षक C/703 सत्यपाल सिंह चालक सत्येंद्र सिंह गेंदले जब पेट्रोलिंग करने कॉफी प्वाइंट रोड पर निकले थे इस दौरान झाड़ियों से उन्हें कुछ आवाज आई, तब उन्हें एक तेंदुआ देखने को मिला । इस पूरी घटना को उन्होंने कैमरे में कैद कर लिया।
वैसे तो कोरबा जिला में अन्य जीव जंतु निवास करते है जिसका समय समय पर प्रमाण मिलता रहता है इनके संरक्षण में उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है कोरबा में दुर्लभ सांपो का भी निवास है जिसमे किंग कोबरा कोरबा जिले में मिले है जिसे स्नेक रेस्क्यू टीम के जितेन्द्र सारथी द्वारा रेस्क्यू भी किया गया और जंगल मे छोड़ा गया है.