पंप हाउस में नवीन पटेल तो वार्ड नं 13 एवं वार्ड नं 14 के पंप हाउस के संयुक्त पहल से मैगजीन के दशहरा मैदान के आयोजन में मुख्य अतिथि विकास महतो ने किया रावण दहन ।
असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार रावण दहन का कार्यक्रम पूरे देश मे धूम धाम से मनाया गया 07अक्टूबर को पंप हाउस पानी टंकी मैदान वार्ड क्रमांक 14 में रावण का पुतला तैयार किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि नवीन पटेल पूर्व जिला महामंत्री भाजपा ,विशिष्ट अतिथि महापौर राज किशोर प्रसाद , और अतिथि एल्डरमैन राम गोपाल यादव शामिल हुवे । वही 15 ब्लॉक में 08 अक्टूबर को रावण दहन किया गया जिसमें 15 ब्लॉक और पंप हाउस संयुक्त रावण दहन समिति के अध्यक्ष असलम खान ने बताया कि मुख्य अतिथि विकास महतो भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशिष्ट अतिथि राजीव श्रीवास्तव भाजपा जिला अध्यक्ष, ऋतु चौरसिया पार्षद वार्ड क्रमांक 13 परिवहन नगर, रामगोपाल यादव एल्डरमैन नगर निगम कोरबा , सी एस ई बी चौकी प्रभारी नवल साव शामिल हुवे ,पंप हाउस और 15 ब्लॉक का रावण देखने के लिये लोग दूर दूर से आते है और समिति के द्वारा बाहर से आये लोगो का ध्यान रखते हुवे ।शांति के साथ रावण दहन किया जाता है और लोगो का मनोरंजन भी किया जाता है कोरोना काल मे समिति के द्वारा कार्यक्रम नही किया गया लेकिन अब कोरोना के कमजोर पड़ते ही लोगो मे नई उमंग और जोश के साथ त्योहारों को मनाया जाने लगा है



