मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते कोरबा के अवैध खनन माफिया

मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते कोरबा के अवैध खनन माफिया , कोरबा जिले में अवैध खनन जोरों पर खनिज विभाग की मौन स्वीकृति।
हसदेव नदी से रोज रात में 70 से 80 ट्रैक्टर रात में अवैध रूप से रेत का खनन कर रहे हैं किसके सहारे पर इतने जोर शोर से रेत का रोज रात में खनन किया जा रहा है यह रेत नदी से निकलकर शहरों के बीच से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंच रहे हैं इसकी जानकारी क्या खनिज विभाग को नहीं है या प्रशासन को नहीं है
मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रेत माफिया रात के अंधेरे में जोरों शोरों से अवैध खनन कर शासन को लाखों का चूना रोज लगा रहे हैं यह रेत हसदेव नदी से निकलकर 15 ब्लॉक कॉलोनी से होते हुए पंप हाउस से गुजर कर सीएसईबी चौक को पार कर रोज रात में शहर के अंदर बेखौफ और धड़ल्ले से गुजर रहे हैं
बस्ती वासियों ने बताया कि रोज रात में खाली ट्रैक्टर के आने और रेत लोड कर जाने वाले ट्रैक्टरों की आवाज से छोटे-छोटे बच्चे सो नहीं पा रहे हैं ट्रेक्टर रोज रात में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक चलते है ट्रेक्टर बहुत तेजी से और लापरवाही पूर्वक चलाते है 15 ब्लॉक स्थितआबकारी विभाग गोदाम के कैमरे में रोज रात्रि के ट्रेक्टर संचालन की गतिविधियां कैद है अगर इसकी जांच की जाए तो अवैध खनन माफिया की पोल खुल जाएगी।
इसकी सूचना खनिज विभाग के इंस्पेक्टर को रात 9 बज के 22 मिनट पर देने से भी रात 12 बजे तक खनिज विभाग की कोई टीम मौके पर नही पहुँची , ऐसा लगता है कि खनिज विभाग की सह पर रात्रि रेत का परिवहन हो रहा है कोरबा जिले में अवैध खनन माफिया पर लगाम लगाने खनिज विभाग असफल नजर आ रहा है, खबर प्रकाशन के बाद विभाग किस तरह की कार्यवाही करता है देखने की बात होगी ।