खबर का असर, खनिज विभाग ने की एसीसी बैचिंग प्लांट में अवैध रेत परिवहन करने वालो पर कार्यवाही, 40 घंटे से चल रही कार्यवाही
कोरबा – बालको बैचिंग प्लांट में अवैध रेत को गाड़ियों से सप्लाई का मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसमे खनिज विभाग के द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती रही है लेकिन बड़ी मछली पकड़ से बाहर हो जाती थी, बिना किसी सूचना के मंगलवार को सुबह सुबह खनिज विभाग के अधिकारी उत्तम खूंटे और खनिज निरीक्षक खिलावन कुलार्य सुबह 6 बजे के लगभग बालको स्थित एसीसी बैचिंग प्लांट पहुंचे, बड़ी संख्या में वाहनों की कतार देख तुरंत स्टाफ को मौके पर बुलाया गया इस दौरान ओवर लोड वाहन और अवैध रेत से लोड गाड़ियों पर कार्यवाही प्रारंभ की गई इस दौरान अनियमित रॉयल्टी भी वाहनों से मिली, रॉयल्टी में पेंसिल से लिखी रॉयल्टी को ड्राइवर और मालिको के द्वारा प्रस्तुत किया गया
इससे साफ प्रतीत होता है की रात के अंधेरे में अवैध रेत खनन करने वाले कैसे और किस प्रकार से राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे थे,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक रॉयल्टी का 5 से 6 बार इस्तमाल किया जाता था, भाजपा के कई नेताओं के अधीन चलने वाली गाडियां भी मिली है, मीडिया के पहुंच जाने की वजह से मामले का खुलासा समय पर हो गया था, आगे देखने की बात होगी की वाहनों पर किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है, छोटा मोटा फाइन काट कर वाहनों को सुपुर्द किया जाएगा या कोई बड़ी कार्यवाही देखने को मिलेगी ये तो कार्यवाही के बाद पता चलेगा,
मंगलवार सुबह 6 बजे प्रारंभ हुई कार्यवाही रात 11 बजे तक चलती रही,इस दौरान खनिज विभाग के द्वारा वाहन मालिकों से बात कर ड्राइवरों को भेजने को बोला जाता रहा लेकिन ड्राइवर को भेजा नही गया तब खनिज विभाग के अधिकारियों ने वाहनो के टायर से हवा निकाल दी,बुधवार की सुबह से खनिज विभाग बालको पहुंच गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है,