कोरबा खबर
सिटी बस की मनमानी

कोरबा जिला ऑटो संघ का आरोप की सिटी बस की मनमानी जहाँ पाते है वही खड़ा कर दिया जाता है।कुछ बोलने पर महिला कंडक्टर बतमीजी करती है।
कोरबा-कोरोना काल के बाद आम लोगो का जीवन पटरी पर आई है कोरोना काल मे हम ऑटो वालो कि परिवार चला पाना बहुत ही मुश्किल हो गया था।थोडा बहुत अब हालात सुधरने की स्थिति है तो अब सिटी बस के संचालक की मनमानी के चलते फिर से भूखेमरने की नौबत आ रही सिटी की मनमानी से हम ऑटो चालक जिना मुश्किल हो गया।जहां पाते हैं वही अपनी सिटी बस को रोक कर सवारी को बैठा लिया जाता है।जबकि सिटी बस के अलग से बस स्टॉप बनाया गया है।अगर कुछ बोलो तो महिला कंडक्टर बतमीजी करते है।
बाईट बृजेश सिंह जिलाध्यक्ष ऑटो संघ कोरबा
