BIG BREAKING NEWS बम की चपेट में आने से मासूम पहाड़ी कोरवा बच्चे की मौत, जाने क्या है पूरा मामला,,,


कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर अजगरबहार ग्राम पंचायत के डोंगाभाटा गांव के जंगल में यह घटना सुबह के समय हुई। इस गांव के निवासी बिहानुराम की दर्दनाक मौत हो गई। 7 वर्षीय बालक अपने मित्र रामप्रसाद के साथ महुआ बीनने के लिए पास के जंगल गया हुआ था। लौटने के दौरान एक जगह अजीब सी चीज दिखाई देने पर उसे कौतूहलवश उठा लिया। और इसके बाद ही उसका चेहरा और सिर फट गया।
बालक के नाना बिरन ने बताया कि जंगली सूअर का शिकार करने वालों के चक्कर में यह घटना हुई है, जो दुपहिया और चार पहिया वाहन से यहां पहुंचने के साथ आसपास में बम रख देते हैं। जंगल में धमाके की आवाज सुनने पर हमने समझा कि गांव में कहीं गाना बज रहा होगा। कुछ देर के बाद जानकारी मिली की दुखद घटना हुई है।
डोंगाभाटा गांव के जंगल में हुई घटना की खबर जल्द ही आसपास में फैल गई और काफी संख्या में लोग उस इलाके की तरफ पहुंचे। इस बारे में बालकोनगर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए मृत बालक का शव और सूअर मारने के लिए रखे गए बम के अवशेष भी अपने साथ लेकर कोरबा पहुंचे। यहां पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। देखना होगा कि जंगल में बम लगाने वाले लोगों के चेहरे पर से नकाब कब तक हटता है।