पोड़ी उपरोड़ा में आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में बरती जा रही अनिमियता
कोरबा जिले से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा जनपद के एतमानगर ग्राम पंचायत द्वारा आंगनबाड़ी का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी स्वीकृति 17-18 में मिली थी जिसकी लागत 6लाख 45 हजार है
जिसका निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत है जिनके द्वारा भवन निर्माण में भारी अनिमियता बरती गई हैभवन में हर तरफ लोहे बाहर निकले है साथ ही साथ छत की ढलाई का लोहा अन्दर से देखने पर दिख रहा है इसके बाद भी इंजीनियर आँख बंद करके बैठे हुवे है भवन नैनिहलो के लिये बनाया जा रहा है ऐसा गुडवत्ताहीन भवन में कल कोई अप्रिय घटना होती है तो, वो किसकी जवाबदेही होगी ?
आंगनबाड़ी का निर्माण पूरा नही होने से आज भी बच्चे निजी भवन के आंगनबाड़ी में पढ़ाई कर रहे है गांव के निवासियों ने नाम नही छापने की बात पर बताया कि जिनको यह योजना के निरीक्षण की जिम्मेदारी मिली है वह कभी कभार भूले भटके योजना स्थल पर आते है ऐसे भवन कब तक जमीन पर खड़े रहेंगे इसकी गारंटी नही हैएक नजर में कार्य स्थल की गड़बड़ीछत ढलाई के समय किया गया