अन्य खबर
हसदेव नदी का सीना चीर निकाल रहे थे रेत, खनिज विभाग ने की कार्यवाही, तस्करो में हड़कंप,
कोरबा, जिले में अवैध खनन पर खनिज विभाग ने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है इससे रेत तस्करो में हड़कंप मच गया है, रेत तस्करो को जैसे ही कार्यवाही की खबर मिली उरगा खनिज बेरियर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया, खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनिज अधिकारी उत्तम खूंटे के नेतृत्व में खनिज विभाग ने कार्यवाही की है 3 हाइवा औऱ 5 ट्रिपर को पकड़कर उरगा बेरियर में खड़ा कराया है। शहर के चर्चित रेत तस्करो की गाड़ी जब्त होने की खबर के बाद संगठित गिरोह ने उरगा बेरियर में जाकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
सूत्रों की माने तो लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद मंगलवार को तड़के सुबह सुबह खनिज विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाही की है,