अन्य खबर
नगर निगम चुनाव में हितानंद अग्रवाल को सभापति के लिए भाजपा ने उतारा मैदान में।

कोरबा, नगर निगम में सभापति पद के लिए भाजपा ने हितानन्द अग्रवाल को मैदान में उतारा है, कोरबा में 67 वार्ड है जिसमे भाजपा के 45 पार्षद रिकॉर्ड मातो से जीते है ऐसे में भाजपा ने भाजपा नेता और बालको नगर क्षेत्र से तीसरी बार रिकॉर्ड से चुनाव जीतने वाले हितानन्द अग्रवाल नगर निगम सभापति की रेस में सबसे भारी है। तमाम विरोध और सभी प्रकार की अटकल को खारिज करते हुए भाजपा ने उन्हें अंतिम समय में प्रत्याशी घोषित कर दिया।