अन्य खबर
बिना नंबर के ट्रैक्टरों से धान मंडियों में धान का हो रहा परिवहन, बिना नंबर की गाड़ियों में प्रशासन नही लगा पा रहा है अंकुश,

कोरबा, जिले में धान खरीदी शुरू होने के बाद से लगातार धान मंडियों में किसान धान लेकर पहुंच रहे है ध्यान देने की बात तो यह है की धान मंडियों में पहुंच रहे वाहन बीना नंबर के होते है,
धान मंडियों में अधिकांश एंट्री बीना नंबर के ट्रैक्टर की है एंट्री में सोल्ड ट्रैक्टर लिखा हुआ है, मिली जानकारी के अनुसार कृषि कार्य के लिए आवेदन कर ट्रैक्टर निकाल कर ट्रैक्टर का कमर्शियल उपयोग किया जा रहा है, कृषि के नाम पर ट्रैक्टर में मिलती है सब्सिडी जिसका उपयोग कर ट्रैक्टर निकाला जा रहा है और उपयोग किया जा रहा है, कोरबा जिले में खनिज परिवहन में भी बिना नंबर के ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा है जिसमे कोई कार्यवाही नही हो रही है,