अन्य खबर
15 दिसंबर कोरबा जिले में बजरंग दल द्वारा विशाल शौर्य यात्रा व त्रिशूल दिक्षा कार्यक्रम होगा आयोजित,
कोरबा –एक रहेंगे – सेफ रहेंगे के नारे एवं हिन्दू समाज के हित मे बजरंग दल मैदान में के ध्येय के साथ हिन्दू विरोधी ताकतों का सामना करने हिन्दू समाज पूर्व तैयारी में है, इस उद्देश्य से 15 दिसंबर 2024 को कोरबा जिले में बजरंग दल द्वारा विशाल शौर्य यात्रा व त्रिशूल दिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सभी हिन्दूनिष्ठ बंधुओं से इस कार्यक्रम में आने की अपेक्षा की है ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कोरबा द्वारा जारी सूचना के अनुसार 15 दिसंबर को स्थानीय घंटाघर मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाना तय किया गया है ।