नगरीय निकाय चुनाव 28 से 31दिसंबर के मध्य होंगे चुनाव,
रायपुर, नगरीय निकाय चुनाव दिसंबर के अंतिम दिनों में कराए जाने के संकेत हैं। माना जा रहा है कि ये तारीखें 28 से 31 दिसंबर के बीच होगी। अगर दिसंबर में किसी कारणवश संभव न हो पाए तो जनवरी के पहले दो दिन लिए जाएंगे। गौरतलब है कि 5 जनवरी तक सभी नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के पांच साल पूरे हो जाएंगे। 2014 में ये चुनाव 29 और 30 दिसंबर को कराए गए थे। नगरीय निकाय विभाग ने महापौर, नगरपालिक और नगर पंचायत चेयरमैन समेत वार्ड पार्षद के पदों का आरक्षण का काम भी पूरा कर लिया है। पहले समझा जाता था कि नवंबर में नगरीय निकाय चुनाव हो जाएंगे। लेकिन, अब सूत्रों से पता चला है कि दिसंबर के आखिर में या एक या दो जनवरी तक भी चुनाव हो सकता है। इधर, सरकार ने विधानसभा का शीत सत्र भी तय कर दिया है। शहरी इलाके के गरीबों और झुग्गी-झोपड़ी वालों को पट्टा देने की अवधि 25 नवंबर तक बढ़ा दी है। इससे माना जा रहा है कि 25 नवंबर के बाद ही नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजेगा। हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है। अभी चुनावी अमलों की ट्रेनिंग चल रही है। विस और लोस चुनाव से ज्यादा होंगे मतदान केंद्र, बन रही सूची निकाय चुनाव के लिए जिला स्तर पर वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने का काम तेजी से चल रहा है। 14 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। इस बीच, आयोग ने जिलों को मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तिकरण की प्रक्रिया का निर्देश दिया है। निकाय चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की संख्या लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तुलना में ज्यादा रहने की संभावना है। अंतिम मतदाता सूची के बाद एक बार फिर मतदान केंद्रों की संख्या को रिवाइज किया जाएगा। जिलों में प्रारंभिक तौर पर निकाय चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की सूची तैयार की जा रही है।