शराब के नशे में सड़कों पर चला रहे थे वाहन, बालको पुलिस ने की कार्यवाही। बालको थाना में सार्वधिक 173 केस दर्ज।
कोरबा/बालको, जीईटी हॉस्टल में निवासरत इंजीनियर शराब के नशे में मदहोश ट्रेनी इंजीनियर बालको की सड़कों पर बाइक रेसिंग कर उधम मचा रहे थे,
सभी लड़के शराब के नशे में धुत थे पुलिस को सूचना मिली की कुछ युवक बालको की सड़कों पर ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहे है इस दौरान पुलिस ने रुकवा कर पूछताछ किया और मौके पर उनका ब्रिथ एनेलाइजर में युवकों से फुंकवाया जिसमे 200 से अधिक प्रतिशत रहा, जिसपे बालको पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्यवाही की है,
अलग से सभी ट्रेनी इंजीनियर सूरज सोन टकवे, अभिनव शायदु , अज्जो जोसेफ, नंदन कुमार के ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने की भी कार्यवाही की जा रही है,
कोरबा जिले में बालको पुलिस ने 2024 में अब तक सबसे अधिक 173 ड्रिंक एंड ड्राइव के केस दर्ज किए है, जिसमे कोर्ट की तरफ से 17 लाख 30 हजार रुपए का जुर्माना किया गया था
कोरबा जिले में बालको थाना के तरफ से लगातार, शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है