अन्य खबर
पनिका समाज का चुनाव संपन्न, अध्यक्ष गांधी दास, सचिव सतीश दास हुए मनोनित,
कोरबा, पंप हाउस मैंगज़ीन भाठा 15 ब्लॉक और तुलसी नगर, के पनिका समाज द्वारा चुनाव कराया गया, जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष गांधी दास, सचिव सतीश दास मानिकपुरी, कोषाध्यक्ष ललकार दास का 2 वर्ष का कार्यकाल रहेगा,
नवनियुक्त अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया की समाज को सब के सहयोग से आगे लेकर जायेंगे और समाज हित में कार्य करेंगे, समाज में युवक युवतियों को उच्च शिक्षा की तरफ अग्रसर करने हेतु प्रतिबद्ध है,
चुनाव का कार्यक्रम पंप हाउस कबीर आश्रम में समाज के सदस्यों के मध्य किया गया था, चुनाव में समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और सर्व सहमति से चुनाव संपन्न कराया गया ।