विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा कार्य के प्रति दिखा रहे लापरवाही, जिले में नही भेजी दोषी प्रधान पाठक की रिपोर्ट, बचाने में जुटे है अधिकारी,
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240801-WA0005-780x470.jpg)
कोरबा, मामला 1 अगस्त 2024 का है जब प्राथमिक शाला सेंदूरगार स्कूल के प्रधान पाठक मैडम दोपहर 3 बजे स्कूल बंद कर अपने घर चली गई थी, इस मामले की जानकारी कलेक्टर महोदय को मिली उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और अधिकारी को निर्देशित किया, इस मामले में 1 अगस्त को प्रधान पाठक सेंदूरगार प्राथमिक शाला को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा ने नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, जिस मामले में कोरबा जिले के मुखिया ने आदेश दिया उस मामले में भी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की शिक्षा विभाग दोषी प्रधान पाठक को बचाने किस तरह उपाय अपना रहा है, ढाई माह का समय बीत जाने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी को पता नही है की प्रधान पाठक ने क्या जवाब प्रस्तुत किया है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की शिक्षा व्यवस्था किस तरह लड़खड़ा रही है।
क्या शिक्षा विभाग दोषी प्रधानपाठक को बचाने में लगा है…?
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा इस मामले में जवाब देने से बचते नजर आ रहे है, कल तक जवाब की जानकारी देने की बात करते थे आज फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझ रहे है।
मामला कलेक्टर महोदय के संज्ञान में होने के बाद भी ढाई माह में कोई कार्यवाही नही कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा,
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241017_142417-932x1024.jpg)
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240801-WA0005-1024x768.jpg)
![](https://republicbharat24.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG-20240801-WA0004-1024x768.jpg)