अन्य खबर
15 ब्लॉक दशहरा मैदान में सीएसईबी चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे और साइबर सेल के द्वारा संयुक्त रूप से साइबर अपराध से बचने जागरूकता अभियान चलाया गया,
कोरबा, 15 ब्लॉक दशहरा मैदान में सीएसईबी चौकी प्रभारी लक्ष्मण खूंटे और साइबर सेल के संयुक्त तत्वावधान में रावण दहन के पूर्व जनता को साइबर अपराध की जानकारी दी गई, किसी भी प्रकार की अनजान लिंक और गूगल से कस्टम केयर का नंबर नही निकालना न कॉल करना, अपना एटीएम किसी को नही देना, अपना पासवर्ड हमेशा स्ट्रॉन्ग रखना जिससे अकाउंट को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखा जा सके, और भी अन्य कई प्रकार के फ्रॉड की जानकारी मंच से जनता को दी गई इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित जन मानस ने सुना और पालन करने का संकल्प लिया। इस दौरान उपस्थित जन मानस को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित किए,
साइबर जागरूकता के दौरान साइबर सेल कोरबा से डेमन ओगरे, आलोक टोप्पो, वीरकेश्वर सिंह,सीएसईबी चौकी से प्रधान आरक्षक सुधांशु शर्मा आरक्षक सूरज भारद्वाज, मोहन लाल, हे राम, उपस्थित रहे।